Skip to content
टीवी की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर का कल जन्मदिन था। मुंबई में 7 जून 1975 को जन्मी एकता 40 वर्ष की हो गई है। एकता बॉलीवुड के पूर्व अभिनेता जितेंदर की बेटी हैं। छोटे पर्दे पर एक के बाद एक सुपरहिट सेरिअल्स देने वाली एकता ने अपने आपको केवल टीवी सीरियल्स तक ही सीमित नहीं रखा, फिल्मों में भी कई दफा हाथ आजमाए और नायिकाओं को ग्लैमरस लुक दिए, एकता किरदारों के लिए डिजाइनर्स की फौज खड़ी कर देती है, लेकिन जब खुद को नया लुक देने की बात आती है तो अक्सर अपनी भद्दी ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। आगे पढ़ें >>
0 comments:
Post a Comment