लेडी गागा का ज्यादातर सब विडियो हम सब हमेशा पसंद करते ही रहते है अभी एक काफी दिलचस्प वीडियो सामने आया है। इसमें वह 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कंगना रनोट की तरह 'घनी बावरी' हो गई हैं ! मतलब वह कंगना रनोट के इस गाने पर अपने स्टाइल में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। आप इस विडियो को जर्रूर देखना और इंजॉय करना मणिपुर हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंसे रितिक रोशन इस वीडियो को किसी फैन ने यू ट्यूब पर डाला है और सब तो छोड़िए उसने इसकी एडिटिंग इतनी अच्छे से की है कि कई बार आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहीं लेडी गागा डांस करने के साथ ही इस गाने को गा भी तो नहीं रही हैं। Video देखे >>
0 comments:
Post a Comment