हाल ही में बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने के कारण रणबीर पहले से ही उदास हैं
और वहीँ दूसरी तरफ 'जग्गा जासूस' ने अलग से उन्हें उलझा रखा है। यह फिल्म
को अब तक रिलीज हो जाना था, लेकिन बॉम्बे वेलवेट के कारण रणबीर ने इस
फिल्म को लटका दिया। लटका किसे दिया है ये भी आप जान लीजिये अब खबर है कि
इस फिल्म के कई हिस्से की फिर से शूटिंग होगी क्योंकि स्क्रिप्ट में काफी
फेरबदल किए गए हैं। गोविंदा फिल्म में रणबीर के पिता बने हैं और उनका
हिस्सा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
आगे पढ़ें >>
0 comments:
Post a Comment